हरिद्वार: धर्मनगरी के सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित राव मार्केट में एक डेंटिंग-पेंटिंग की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान और एक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
दुकान में आग लगने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि फायर बिग्रेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी. वहीं जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. दुकान स्वामी शाहिद ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. दुकान में लाखों की डेंटिंग-पेंटिंग का सामान रखा था. साथ ही एक बाइक भी दुकान के अंदर ही थी. कई ग्राहकों की बैटरी भी जलकर पूरी तरह खाक हो गई है.