उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में बिजली का तार टकराने से दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - रुड़की में बिजली तार टकराने से दुकानों में लगी आग

रुड़की में हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकराने से उठी चिंगारी ने कई ठेली और फड़ों को जला दिया. दमकल कर्मियों ने आग (fire broke out in shops) पर समय से काबू पाकर आग फैलने से रोक लिया. इस अग्निकांड में ठेली और फड़ व्यवसायियों को लाखों का नुकसान हुआ है.

roorkee
रुड़की

By

Published : May 21, 2022, 10:53 AM IST

Updated : May 21, 2022, 11:10 AM IST

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में दुकानों और ठेलियों में देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. भीषण आग में फड़ और ठेलियों पर रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और आग को फैलने से बचा लिया. वहीं आग लगने का कारण हाईटेंशन लाइन से उठी चिंगारियों को बताया जा रहा है. इस अग्निकांड में फड़ और ठेली व्यवसायियों को काफी नुकसान हुआ है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नगर निगम से पठानपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर रखी ठेलियों और फड़ में आग (fire broke out in shops) लग गई है. आग में पास की अन्य दुकानें भी आ गई हैं. तेज हवा चलने के कारण आग की लपटें तेजी से फैल रही हैं. आग की सूचना पर फायर कर्मी दमकर वाहन के साथ मौके पर पहुंचे. फायर कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया.

रुड़की में फड़ और ठेलियों में लगी आग.
पढ़ें- हरिद्वार: आंधी से रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरे, हरिद्वार-देहरादून रूट बाधित, कई ट्रेनें प्रभावित

बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण 4 व्यापारियों की फड़ और ठेलिया जली हैं, जिसमें जूते, चप्पल, कपड़े व अन्य सामान रखा हुआ था. इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकराने से उठी चिंगारी बताई गई है.

Last Updated : May 21, 2022, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details