हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के खन्ना नगर कॉलोनी में अचानक गैस सिलेंडर के लीकेज होने से रेस्टोरेंट में आग लग गई थी. रेस्टोरेंट में आग लगने से इलाके में अफरी-तफरी मच गई थी. हालांकि, समय रहते मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना शनिवार दोपहर के समय की है. बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के किचन में गैस सिलेंडर लीकेज हो रहा था, लेकिन किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया और तभी अचानक गैस सिलेंडर के पास से धुआं उठने लगा.
गैस सिलेंडर के लीकेज होने से रेस्टोरेंट में लगी आग. रेस्टोरेंट के कर्मचारी और मालिक इससे पहले कुछ समझ पाते गैस सिलेंडर से आग की लपटने उठनी शुरू हो गयी थी. रेस्टोरेंट के अंदर गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
पढ़ें-करनपुर में रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम के आने से पहले ही कुछ लोगों को हिम्मत दिखाई और दुकान के अंदर रखी बोरी व पानी से आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अगर थोड़ी भी देरी हो जाती तो आग भयावह रूप धारण कर सकती है और रेस्टोरेंट के साथ-साथ आग आसपास मौजूद दुकानों तक फैल सकती थी.