उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: शॉर्ट सर्किट से पंखे की फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल पाया काबू - पंखे बनाने की ब्लास्टो नामक इकाई

हरिद्वार के बहादराबाद स्थित फैक्ट्री पंखे बनाने की ब्लास्टो नामक इकाई में अचानक आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

factory fire broke out
फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 17, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 3:37 PM IST

हरिद्वारःऔद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, फैक्ट्री में आग से कुछ नुकसान जरूर हुआ है.

बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में पंखे बनाने की ब्लास्टो नाम की इकाई है. रविवार दोपहर अचानक फैक्ट्री के एक भाग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही सिडकुल फायर स्टेशन से एक, जबकि मायापुर फायर स्टेशन से दो अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे.

पंखे की फैक्ट्री में लगी आग.

ये भी पढ़ेंःशोभायात्रा पर पथराव करने के मामले में 6 लोग गिरफ्तार, आगजनी करने वालों को चिह्नित कर रही पुलिस

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने से पहले फैक्ट्री के कर्मचारियों ने इकाई में लगे फायर एक्सटिंग्विशर (Fire Extinguisher) से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेज होने के कारण कर्मचारियों को इसमें सफलता नहीं मिली. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीनों गाड़ियों ने न केवल आग बुझाया, बल्कि आसपास स्थित इकाइयों को भी आग लगने से बचाया.

वहीं, एफएसओ सिडकुल हरीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने के कारण आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, इकाई में आग लगने के कारण थोड़ा नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन इसकी चपेट में आकर कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है. आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

Last Updated : Apr 17, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details