उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में जूते की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - जूतों की दुकान

हरिद्वार में एक जूते की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, फिलहाल दमकल विभाग आग लगने की पड़ताल कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 6:45 AM IST

Updated : May 30, 2023, 7:03 AM IST

हरिद्वार में दुकान में लगी भीषण आग

हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल स्थित राजा गार्डन के पास एक जूते की दुकान में बीती देर रात भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कनखल पुलिस व स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी और दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. दुकान स्वामी का कहना है कि वह दुकान बंद कर घर पहुंचे ही थे, वैसे ही उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

दुकान में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट:हरिद्वार सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि राजा गार्डन स्थित एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना हुई और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस बीच कनखल पुलिस व स्थानीय लोगों ने भी मदद की. कहा कि प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण लग रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

आग पर काबू पाते दमकल कर्मी
पढ़ें- रुड़की में एक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू

आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान:वहीं दुकान स्वामी का कहना है कि वह दुकान बढ़ा कर घर चले गए थे कि थोड़ी देर बाद ही उनकी दुकान में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद जैसे ही वह दुकान के पास पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल आग किन कारणों से लगी, इसकी पड़ताल में फायर ब्रिगेड की टीम जांच कर रही है.

Last Updated : May 30, 2023, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details