उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में आतिशबाजी से कई जगहों पर लगी आग, रातभर दौड़ती रही दमकल विभाग की टीम - रुड़की में आग

रुड़की में दिवाली की रात आतिशबाजी से आग की लगने की कई घटनाएं सामने आई. जिसने दमकल विभाग की टीम के पसीने छुड़ा दिए. हर जगह से आग लगने की सूचना पर टीम रातभर दौड़ती रही. अग्निशमन के टीम ने सभी जगहों पर आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया.

Roorkee fire Brokeout
रुड़की में आग

By

Published : Oct 25, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 12:51 PM IST

रुड़कीःदिवाली की आतिशबाजी के चलते रुड़की शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं देखने को मिली. आग लगने की घटना पर दमकल विभाग की टीम रात भर दौड़ती रही. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, आग लगने की घटनाओं से भारी नुकसान भी हुआ है. वहीं, दमकल कर्मियों की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. साथ ही आसपास के क्षेत्रों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया.

पहली घटनाःफायर स्टेशन रुड़की को देर रात सूचना मिली कि दिल्ली रोड मातृछाया हॉस्पिटल के पीछे थाना सिविल लाइन के पास एक गन्ने के खेत में आग लगी है. सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो उस आग को स्थानीय लोगों की ओर से काबू कर लिया गया था.

रुड़की में आतिशबाजी से कई जगहों पर लगी आग.

दूसरी घटनाः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर चुंगी पुलिया के पास रुई के गोदाम में भयंकर आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायर यूनिट प्रभारी अग्निशमन अधिकारी डीएस नेगी के नेतृत्व में टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुईं. जहां टीम ने धधकती आग को बुझाया. साथ ही आसपास की दुकानों और मकानों को भी आग की चपेट में आने से बचाया.

बताया जा रहा है कि जिस समय टीम वहां पर पहुंची तो गोदाम में आग की लपटें निकल रही थी, लेकिन फायर सर्विस की सतर्कता से की गई कार्रवाई से बड़ी क्षति होने से बचा लिया गया. आग से गोदाम में रखी रुई और अन्य सामान जलकर राख हो गए. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंःमसूरी पालिका के कूड़ा सेंटर में लगी आग, बमुश्किल से पाया काबू

तीसरी घटनाःफायर स्टेशन रुड़की को हीरो होंडा गोदाम हरिद्वार रोड रुड़की के पास झाड़ियों में भयंकर आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी हाई प्रेशर वाहन को लेकर कर्मचारियों समेत मौके पर पहुंचे. जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से काबू पाया गया. जिससे आग को हीरो शोरूम की ओर बढ़ने से रोका गया.

चौथी घटनाःवहीं, फायर स्टेशन रुड़की को चौकी बीटी गंज थाना गंगनहर के पास एक झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायर यूनिट पटाखा बाजार नेहरू स्टेडियम में तैनात घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दरअसल, आग भीड़भाड़ वाले स्थान पर होने के कारण स्थानीय बाजार के लिए भी खतरा बन सकती थी, लेकिन फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से बड़ी क्षति होने से बचा लिया गया. वहीं, आग लगने से झोपड़ी और कुछ सामान जल गया.

पांचवी घटनाःवहीं, पांचवी घटना चंद्रपुरी कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से सामने आई. जहां एक घर की छत पर कूड़े कबाड़ में आग लग गई. अग्निशमन की टीम ने घर की छत पर जाकर आग को बाल्टियों आदि उपकरणों की मदद से पानी डालकर बुझाया गया. जिससे आग को फैलने से भी रोका गया. आग से घर की छत पर रखा कूड़ा और टायर आदि जल गए. बताया जा रहा है कि आग लगने कारण दिवाली में चलाए जा रहे पटाखे (Fire broke out by firecrackers in Roorkee) हैं.

Last Updated : Oct 25, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details