उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर फायर ब्रिगेड की टीम ने परिंदें को किया रेस्क्यू - Chinese Manjha

हरिद्वार जिले के रुड़की में स्थित लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस परिसर के एक पेड़ पर परिंदे से फंसे होने की सूचना मिली थी. वहीं, सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पक्षी को सकुशल रेस्क्यू कर लिया.

etv  bharat
चाइनीज मांझे में फंसे पक्षी को कराया आजाद

By

Published : Sep 23, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 5:58 PM IST

रुड़की:क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस परिसर में लगे पेड़ पर एक पक्षी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर फंस गया. जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने जान जोखिम में डालकर सकुशल रेस्क्यू कर लिया. जिसके बाद टीम ने पक्षी को आजाद कर दिया.

फायर ब्रिगेड की टीम कितनी मेहनत और लगन के साथ अपना कार्य करती है. इसकी बानगी रुड़की में देखने को मिली, जहां फायर ब्रिगेड की टीम को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में लगे पेड़ पर पक्षी के फंसे होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंची. जिसके बाद टीम ने अपनी जान को जोखिम में डालकर पेड़ के टहनी को काट दिया और पक्षी को मांझे से आजाद करा दिया.

फायर बिग्रेड टीम ने परिंदे को किया रेस्क्यू

ये भी पढ़ें :आंधी ने मचाई तबाही, सिविल अस्पताल में लगे पेड़ और खंभे गिरे

फायर बिग्रेड टीम का कहना है कि जहां भी उन्हें सूचना मिलती है, वह बिना देर किये मौके पर आपात स्थिति से निपटने के लिए पहुंच जाते हैं. इंसान, पशु-पक्षी सब की जान कीमती है. ऐसे में उन्होंने आज पेड़ पर फंसे पक्षी को रेस्क्यू किया है. वहीं, लोग फायर बिग्रेड टीम के इस काम की सराहना कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 23, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details