रूड़की: फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने के मामले में उप शिक्षाधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने चार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसआईटी की जांच में चारों के दस्तावेज फर्जी पाए गए थे. इससे पहले भी विभाग और पुलिस ऐसे कई शिक्षकों पर कार्रवाई कर चुकी है, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे थे.
शासन की ओर से गठित एसआईटी फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की जांच कर रही है. एसआईटी की जांच में कई शिक्षक ऐसे सामने आए थे, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई सालों से नौकरी कर रहे थे. वर्तमान में भी एसआईटी की ओर से जिले के कई शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है.