उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: चार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फर्जी दस्तावेजों से पाई थी नौकरी - शिक्षकों का फर्जी दस्तावेजों मामला

इससे पहले भी एसआईटी हरिद्वार जिले में कई ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है, जो लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे थे.

roorkee
रुड़की

By

Published : Nov 29, 2019, 11:49 PM IST

रूड़की: फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने के मामले में उप शिक्षाधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने चार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसआईटी की जांच में चारों के दस्तावेज फर्जी पाए गए थे. इससे पहले भी विभाग और पुलिस ऐसे कई शिक्षकों पर कार्रवाई कर चुकी है, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे थे.

शासन की ओर से गठित एसआईटी फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की जांच कर रही है. एसआईटी की जांच में कई शिक्षक ऐसे सामने आए थे, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई सालों से नौकरी कर रहे थे. वर्तमान में भी एसआईटी की ओर से जिले के कई शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

पढ़ें- नशे के कारोबार में उधम सिंह नगर पहले तो नैनीताल दूसरे नंबर पर

इस बारे में गंगनगर कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि उप शिक्षाधिकारी ब्रजपाल सिंह राठौर ने चारों शिक्षकों के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसके आधार पर रविंद्र सिंह निवासी कुंदन वाली गली, राजपुताना, इंद्रवीर सिंह निवासी पूर्वावली गणेशपुर, जयवीर सिंह निवासी शिवपुरम पनियाला रोड और गौतम पाल सिंह निवासी शेखपुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details