उत्तराखंड

uttarakhand

मंत्री यतीश्वरानंद के 2 समर्थकों पर FIR दर्ज, आप नेता नरेश शर्मा के घर पर किया था हमला

By

Published : Feb 18, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 7:43 PM IST

कनखल थाना पुलिस ने आप प्रत्याशी नरेश शर्मा की तहरीर पर स्वामी यतीश्वरानंद के दो समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आप नेता नरेश शर्मा ने घर पर हमला करने का आरोप है.

swami yatishwaranand
मंत्री यतीश्वरानंद

हरिद्वारःविधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं. कनखल थाना पुलिस ने आप प्रत्याशी नरेश शर्मा की तहरीर पर तीन धाराओं में स्वामी समर्थक बताए जा रहे दो लोगों के खिलाफ आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण से आप प्रत्याशी नरेश शर्मा ने कनखल थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया था कि भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद उनसे चुनावी रंजिश रखते हैं और कभी भी उनकी हत्या करा सकते हैं. पुलिस को दी लिखित शिकायत में उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को उन्हें रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद 17 फरवरी को स्वामी के करीबी मुनेश वी भीमा अपने कुछ साथियों के साथ उनके आवास पर आए, उस समय वे घर पर नहीं थे.

ये भी पढ़ेंःAAP नेता नरेश शर्मा ने मंत्री यतीश्वरानंद से बताया जान का खतरा, कनखल थाने में दी तहरीर

आरोप है कि इन लोगों ने घर के बाहर खूब गाली गलौज की व बाहर रखे गमले तोड़ दिए. जाते समय उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. मौके पर मौहल्ले वासियों के एकत्र होने पर सभी आरोपी फरार हो गए. कनखल पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 304, 306 व 424 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्या कहती है कनखल पुलिस: कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर गाली गलौज, धमकी एवं घर में तोड़फोड़ करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इन आरोपों की पुष्टि के लिए अब पुलिस जांच करेगी.

Last Updated : Feb 18, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details