हरिद्वारःविधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं. कनखल थाना पुलिस ने आप प्रत्याशी नरेश शर्मा की तहरीर पर तीन धाराओं में स्वामी समर्थक बताए जा रहे दो लोगों के खिलाफ आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण से आप प्रत्याशी नरेश शर्मा ने कनखल थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया था कि भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद उनसे चुनावी रंजिश रखते हैं और कभी भी उनकी हत्या करा सकते हैं. पुलिस को दी लिखित शिकायत में उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को उन्हें रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद 17 फरवरी को स्वामी के करीबी मुनेश वी भीमा अपने कुछ साथियों के साथ उनके आवास पर आए, उस समय वे घर पर नहीं थे.