उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पतंजलि के नाम पर ठगी करने वालों की अब खैर नहीं, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - FIR filed against unknow in Haridwar

पतंजलि के नाम पर लोगों से ठगी की शिकायत मिलने पर पतंजलि योग ग्राम के कर्मचारी प्रदीप चंद्र भट्ट ने अज्ञात के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

Patanjali case
पतंजलि के नाम पर ठगी

By

Published : Mar 28, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 10:44 PM IST

हरिद्वार: इन दिनों पतंजलि में इलाज कराने के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं. पतंजलि के नाम पर कभी ऑनलाइन ठगी तो कभी योग ग्राम में बुकिंग के नाम पर आमजन से ठगी के मामले सामते आते रहते हैं. जिसको देखते हुए पतंजलि की ओर से हरिद्वार के सिडकुल थाने में ठगी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पतंजलि योग ग्राम के नाम पर धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पतंजलि में इलाज कराने के नाम पर लोगों से ठगी की गई है. उन्होंने संस्था में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद संस्था की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मामले में दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट कृपाल बाग कनखल निवासी रमन पंवार ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह धोखाधड़ी से संबंधित मामले में केस दर्ज कराने के लिए संस्थान से अधिकृत किए गए हैं. प्रदीप चंद्र भट्ट पतंजलि योग ग्राम में कॉल सेंटर का कार्य देखते हैं. प्रदीप के पास बुकिंग आदि के नाम से ठगी की तमाम शिकायतें आती रहती है.
ये भी पढ़ें:G20 समिट की वजह से हाईटेक हुआ रामनगर का GIC ढिकुली, स्कूल देख CM धामी भी हुए अचंभित

कुछ अज्ञात ठग पतंजलि में इलाज कराने के नाम आम लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. उन्होंने शक जताया कि स्टाफ के लोग भी इस कृत्य में मिले हुए हैं. योग ग्राम की अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी निकालकर और अधिकारिक मोबाइल नंबरों का दुरुपयोग कर ठग इलाज के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं. पतंजलि की ओर से प्रदीप भट्ट ने पीयूष कुमार झा, सुभाष चंद्र झा, रमन कुमार झा के साथ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मोबाइल चोर को पुलिस ने दबोचा:सिडकुल में कर्मचारी का मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, अंकित कुमार पुत्र ओमकुमार निवासी रावली महददू रविवार की देर शाम कंपनी से ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था. तभी लव कुश ढाबे के पास बाइक सवार एक युवक उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया. सोमवार को ​शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश शुरू की. मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Mar 28, 2023, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details