हरिद्वार: जिले में BJP नेताओं ने चुनाव आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं. जहां नेताओं ने मतदान केंद्र के अंदर EVM और वीवीपैट के साथ सेल्फी ली और उसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. मामले की जानकारी होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया.
मतदान करते हुए सेल्फी डाली सोशल मीडिया पर, निर्वाचन अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश - Congress
जिले में BJP नेताओं ने चुनाव आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं. जहां नेताओं ने मतदान केंद्र के अंदर EVM और वीवीपैट के साथ सेल्फी ली और उसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
सेल्फी डाली सोशल मीडिया पर
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के चार नेताओं ने मतदान करने के बाद अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. जिसमें BJP के जिला महामंत्री विकास तिवारी, रवि जैसल, कुंज भसीन और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यही नहीं, सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर करने में जिले के बीजेपी पूर्व मेयर पद प्रत्याशी अनु कक्कड़ का भी नाम सामने आया. जहां उन्होंने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते अपनी सेल्फी सोशल साइट पर अपलोड कर दी थी.