लक्सर: हर्ष फायरिंग के एक मामले में लक्सर पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीनों का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है. साथ ही फरार दो लड़कों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल. पढ़ें-कोटद्वार: कोविड केयर सेंटर में शराब पार्टी मामले में 8 कोरोना संक्रमितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव के तीन लड़कों का है. तीनों खेत में हवाई फायरिंग कर रहे थे. जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया था. वीडियो में तीन युवकों के हाथ में एक देशी तमंचा दिखाई दे रहा है.
एसआई संजय कुमार रावत ने बताया कि तीन नाबालिक लड़कों का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने तीनों की पहचान कर रही है. इस मामले में एक लड़के को हिरासत में लिया गया है. जबकि दो लड़के अभी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.