उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IIT रुड़की के वरिष्ठ कर्मचारी पर एक करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR - रुड़की लेटेस्ट न्यूज

आईआईटी रुड़की में एक वरिष्ठ सहायक पर धोखाधड़ी करके विभाग के एक करोड़ रुपए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, विभाग ने आरोपी को निलंबित कर दिया है.

iit roorkee
iit roorkee

By

Published : Dec 11, 2020, 3:57 PM IST

रुड़कीःदेश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की के एसआरआईसी कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ सहायक पर एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. वहीं, विभाग ने आरोपी निलंबित कर दिया है.

आईआईटी रुड़की में करोड़ों की धोखाधड़ी.

मिली जानकारी के अनुसार, आईआईटी के एसआरआईसी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक धीरज उपाध्याय पर आरोप है कि उसने डिपार्टमेंट के 1 करोड़ 5 लाख 35 हजार 753 रुपये अपने निजी बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए. जानकारी होने पर विभागीय जांच की गई तो सच सामने आ गया. आरोपी धीरज उपाध्याय ने भी गलत तरीके से अपने खाते में इस धनराशि को ट्रांसफर करने की बात कबूली. जिसके बाद उसे निलंबित भी कर दिया गया है.

पढ़ेंः आबकारी विभाग की गायब शराब प्रकरणः डीजीपी ने कसे पेंच तो SOG ने दो दिन में किया केस सॉल्व

बताया जा रहा है कि इस धनराशि को ट्रांसफर करने के लिए करीब 13 बार ट्रांजेक्शन की गई. डिपार्टमेंट के रजिस्ट्रार की तहरीर पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में आरोपी धीरज उपाध्याय के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि संस्थान के रजिस्ट्रार की ओर से कोतवाली में एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. जिसमें डिपार्टमेंट के एक कर्मी पर गलत तरीके से 13 बार ट्रांजेक्शन कर करीब 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि अपने खाते में जमा करने का आरोप है. आरोपी के खिलाफ पुलिसिया जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details