लक्सर:कोतवाली क्षेत्र के नेहंदपुर सुठारी गांव में युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पहले तो युवक को बाइक में पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर घर से बुलाया. उसके साथ मारपीट की और फिर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दिया. पीड़ित के चाचा की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लक्सर: युवक से मारपीट और जान से मारने की धमकी, 5 के खिलाफ FIR - Laksar crime news
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नेहंदपुर सुठारी गांव में युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित के परिजनों ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि नेहंदपुर सुटारी गांव निवासी बाबू हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके गांव के पांच युवकों ने फोन पर उनके भतीजे समीर को बाइक में पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर घर से बुलाया. घर से बुलाकर आरोपियों ने समीर के साथ मारपीट की और उसे लाठी डंडे और सरिए से पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. इतना ही नहीं समीर के विरोध करने पर आरोपी युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक के मास्टमांइड हाकम का रिजॉर्ट तोड़ने पहुंची टीम, झेलना पड़ा ग्रामीणों का गुस्सा
पीड़ित की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा मुख्य आरोपी लल्ली, उस्मान, तबरेज, सलमान और आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.