उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होम क्वारंटाइन दंपती को शादी में जाना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

प्रशासन की तरफ से साफ किया गया है कि जो भी व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में लक्सर के होम क्वारंटाइन दंपती को शादी में जाना भारी पड़ गया.

Laksar
Laksar

By

Published : May 21, 2020, 2:01 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के सिमली मोहल्ले में रहने वाले एक दंपती को शादी में जाना भारी पड़ गया है. पुलिस ने उप जिलाधिकारी की शिकायत पर दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक राधा पत्नी रोशन लाल यूपी में सहारनपुर जिले के अमोली गांव की रहने वाली है. राधा अभी लक्सर के सिमली मोहल्ले में किराए पर रहती है. लॉकडाउन के दौरान राधा अपने गांव अमोली गई थी. वहां से वह 15 मई को वापस लौटी थी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राधा और उसके पति को 28 दिन के होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा था. इसी बीच 19 मई को स्थानीय लोगों ने देखा कि राधा के घर पर ताला लगा हुआ है. लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी.

सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम व सेक्टर मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजा. टीम को घर के बाहर ताला लगा हुआ मिला था. प्रशासन ने इधर-उधर से जानकारी ली तो पता कि पति-पत्नी दोनों किसी शादी-समारोह में शामिल होने यूपी के सहारनपुर स्थित देवबंद गए हुए हैं.

पढ़ें-कीर्तिनगर का परिपुण्डोली गांव सील, मरीज के संपर्क में आए लोगों की तलाश

उप जिलाधिकारी ने राधा और रोशन लाल पर क्वारंटाइन के दौरान बाहर घूमने और क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कराया है.

उप जिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में जो भी लोग क्वारंटाइन किए गए हैं उन पर प्रशासन निगरानी रख रहा है. यदि कोई भी व्यक्ति क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी को क्वारंटाइन की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details