उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: बिजली चोरी के मामले में 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विभाग ने बिजली चोरी करने वाले सभी लोगों के कनेक्शन काट दिए हैं. साथ ही विभाग ने बिजली चोरी के मामले में 40 लोगों के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया है.

roorkee
रुड़की

By

Published : Jan 22, 2020, 7:05 PM IST

रुड़की:बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने बुधवार को रुड़की में कई घरों और दुकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान 40 लोगों के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में बिजली चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया. विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई के बाद देहात और शहरी क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग को शिकायत मिली थी कि देहात क्षेत्र में लंबे समय से बिजली की चोरी की जा रही है. शिकायत के आधार पर बिजली विभाग ने अधिकारियों के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम गठित की, टीम ने बुधवार को माधोपुर गांव में कई घरों और दुकानों में छापेमारी की. करीब 40 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी है, जो विभाग को लाखों रुपए की चपत लगा रहे थे.

रुड़की में बिजली चोरी का मामला

पढ़ें- खबर का असर: ओवर ब्रिज मरम्मत का कार्य शुरू, लोगों ने ईटीवी भारत को बोला थैंक्यू

विभाग ने बिजली चोरी करने वाले सभी लोगों के कनेक्शन काट दिए. साथ ही विभाग ने बिजली चोरी के मामले में 40 लोगों के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया है.

गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने 40 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी, इसमें बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी. गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा सभी 40 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details