हरिद्वार:उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल के कुछ रिश्तेदार पितृ अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार आ रहे थे कि तभी बीच रास्ते फाइनेंसरों ने उनको रोक लिया. फाइनेंस बकाया होने के कारण गाड़ी का नंबर देखते ही उन्होंने गाड़ी को रोक लिया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच गहमा-गहमी भी हुई.
पूर्व गवर्नर के रिश्तेदारों का आरोप है कि उनके साथ बदतमीजी की गई और फाइनेंसर के आदमी उनकी गाड़ी खींचकर अपने यार्ड तक ले गए. इसके बाद मामला पूर्व गर्वनर तक पहुंचा और फिर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पहले से ही पुलिस थाने में पहुंचे रिश्तेदारों ने अपनी बात रखी जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने फाइनेंसर टीम को भी बुलवाया.