उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व राज्यपाल के रिश्तेदारों की गाड़ी को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ले गए, थाने पहुंचा मामला - haridwar police

हरिद्वार में फाइनेंस कंपनी ने पूर्व राज्यपाल के रिश्तेदारों की गाड़ी रोक दी. बताया जा रहा है कि कार फाइनेंस बकाया होने के कारण कार रोकी गई.

haridwar police
हरिद्वार पुलिस

By

Published : Oct 6, 2021, 3:04 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल के कुछ रिश्तेदार पितृ अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार आ रहे थे कि तभी बीच रास्ते फाइनेंसरों ने उनको रोक लिया. फाइनेंस बकाया होने के कारण गाड़ी का नंबर देखते ही उन्होंने गाड़ी को रोक लिया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच गहमा-गहमी भी हुई.

पूर्व गवर्नर के रिश्तेदारों का आरोप है कि उनके साथ बदतमीजी की गई और फाइनेंसर के आदमी उनकी गाड़ी खींचकर अपने यार्ड तक ले गए. इसके बाद मामला पूर्व गर्वनर तक पहुंचा और फिर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पहले से ही पुलिस थाने में पहुंचे रिश्तेदारों ने अपनी बात रखी जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने फाइनेंसर टीम को भी बुलवाया.

ये भी पढ़ेंःभारतीय सैन्य अकादमी के पास से 'बहरूपिया' जवान गिरफ्तार, नाम-पता-काम सब फर्जी

अभी फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर हल निकालने में जुटी है. हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्राकर नैथानी ने बताया कि दोनों पक्षों को कोतवाली में बैठाया हुआ है. बातचीत की जा रही है. जल्द ही समस्या का निदान कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details