रुड़की:शहर के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर देह गांव के पास युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए. वहीं दोनों गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं आसपास के लोगों के आने पर मामला शांत हुआ. वहीं मामला छात्रों में पुराने वर्चस्व को लेकर बताया जा रहा है. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.
Fighting Between Two Groups: रुड़की में वर्चस्व के विवाद में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट
रुड़की में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. किसी तरह राहगीरों ने लड़ रहे युवाओं को शांत कराकर वापस भेजा. दोनों गुटों में वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गई. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
मौका पाते ही युवक की धुनाई:बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील और पनियाला रोड निवासी दो युवकों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है. इसके चलते ही दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी. बताया गया है कि बीते दिन पुरानी तहसील निवासी युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ किसी काम से भगवानपुर की तरफ आ रहा था. इसी दौरान रामपुर चुंगी से पनियाला रोड निवासी छह युवक बाइकों से उनके पीछे लग गए. देहरादून हाईवे पर इब्राहिमपुर देह गांव के पास पुरानी तहसील निवासी युवकों को दूसरे पक्ष के युवकों ने रोक लिया. यहां पर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हो गई.
पढ़ें-Roorkee Theft Incident: बंद मकान में कर रहे थे चोरी, आ धमका मकान मालिक, रंगे हाथों पकड़े गए दो चोर
राहगीरों ने कराया मामला शांत:देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाइक में ताेड़फोड़ कर दी. हाईवे किनारे मारपीट होते देख रास्ते से जा रहे लोग भी रुक गए. उन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया. किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस को सूचना देते ही दोनों पक्षों के युवक वहां से भाग निकले. इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.