हरिद्वार: हरकी पैड़ी में इन दिनों भिखारियों का आतंक लोगों की बड़ी समस्या बना हुआ है. इन भिखारियों को अब पुलिस तक का डर नहीं है. आलम यह है कि हरकी पैड़ी के समीप भिखारी बिना किसी डर के बेखौफ होकर किसी को भी मारने से नहीं घबरा रहे हैं. इसी कड़ी में हरकी पैड़ी के पास से एक ही दिन में भिखारियों के लड़ाई- झगड़े की दो वीडियो सामने आई हैं. जिसमें भिखारी बेखौफ होकर बीच सड़क में लड़ाई झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हरकी पैड़ी के समीप घाट पर भिखारीयों का जमकर ड्रामा चलता रहा, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी व स्थानीय उन्हें रोकने नहीं आया. यहां भिखारियों से जुड़ी शिकायतें पुलिस को भी मिलती रहती है इसके बावजूद पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. एक वीडियो में भिखारी की अपने साथी के साथ ही नशे को लेकर आपस में भिड़ गया. वहीं दूसरा वीडिया हरकी पैड़ी के समीप एक घाट के पास का हैं जहां देर शाम किसी स्थानीय युवक के साथ एक भिखारी की नोकझोंक हो गई.
जिसके बाद भिखारी अपने साथी को बुला लाया और जमकर ड्रामेबाजी की. वहीं स्थानीय ने भी अपने साथियों को बुलाया और भिखारियों को जमकर पीटा. लेकिन पूरे घटनाक्रम के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी नहीं आया. जबकि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर चौकी है. बता दें कि, धर्मनगरी में भिखारियों का इस तरह से लड़ते हुए दिखना कोई आम बात नहीं है. आए दिन भिखारी इस तरह की हरकतें करते हुए हरिद्वार में देखे जाते हैं.