उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में खुलेआम गुंडागर्दी, चार लोगों ने युवक को सरेआम पीटा - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में खुलेआम कुछ लोगों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बुरी तरह मार रही है. मारपीट करने वाले युवकों का खौफ इतना अधिक था कि वहां आसपास खड़े लोगों की उन्हें रोकने की भी हिम्मत नहीं हो रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 6, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 9:40 PM IST

ऋषिकेश/हरिद्वार:ऋषिकेश के शांति नगर इलाके में दो सगे भाइयों ने अपने अज्ञात दोस्तों के साथ मिलकर युवक को जमकर पीट दिया. मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामले में पीड़ित के भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. वहीं हरिद्वार में भी महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक शांतिनगर निवासी बंटी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई गुलाब पुत्र चरण सिंह को शांति नगर में रहने वाले सतीश उसके भाई सौतम पुत्र कलीराम ने किसी बात को लेकर जमकर धुनाई कर दी. बेल्टों से भी उसके भाई को जमकर मारा. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि हमलावर एक युवक को जमकर मार रहे हैं. बंटी की तहरीर में पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

ऋषिकेश में खुलेआम गुंडागर्दी.
पढ़ें- रुद्रपुर में प्रेमी जोड़ों का वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, दो गिरफ्तार

महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गढ़मीरपुर इलाके में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Dec 6, 2022, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details