रुड़कीःसिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर एआरटीओ ऑफिस के सामने तीन युवकों पर कार सवार युवकों ने मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ युवक अन्य युवकों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को कोतवाली का घेराव किया. साथ ही पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी गांव निवासी अजय, विजय और रोहित सोमवार की देर शाम बढ़ेडी गांव की तरफ जा रहे थे. तभी एआरटीओ ऑफिस के सामने एक कार आकर रुकी. कार सवार युवकों ने इन लोगों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवकों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. एकाएक हुए हमले से युवक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वहीं, मारपीट की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंःयहां दहेज लोभियों ने ले ली विवाहिता की जान, पांच के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज