हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां कुछ लोगों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मारपीट कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. अस्पताल की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है.
VIDEO: अस्पताल के बिल को लेकर भिड़े मरीज और कर्मचारी, जमकर की मारपीट - दक्ष बालाजी अस्पताल
मामला बढ़ता देख हॉस्पिटल की तरफ से कनखल थाने में सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया. वहीं हॉस्पिटल की तरफ से कनखल थाने में तहरीर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सचिन नामक के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, कनखल दक्ष बालाजी अस्पताल मेंइलाज कराने आए लोगों का बिल को लेकर हॉस्पिटल स्टाफ से कहा सुनी हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ हाथापाई कर दी. मामला बढ़ता देख हॉस्पिटल की तरफ से कनखल थाने में सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया. वहीं हॉस्पिटल की तरफ से कनखल थाने में तहरीर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सचिन नामक के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार सचिन अपनी मां का इलाज करानेअस्पताल आया हुआथा. जहां हॉस्पिटल में बिल को लेकर उसने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने इस मामले में सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अनुसार फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.