उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच मस्जिद में नमाज को लेकर मारपीट, पूर्व विधायक सहित कई पर FIR - fight-over-namaz-in-roorkee

मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोकने पर पूर्व विधायक और बसपा नेता सरवत करीम अंसारी ने इमाम के साथ मारपीट की.

Fight over Namaz
मस्जिद में नमाज को लेकर मारपी

By

Published : Apr 18, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 6:07 PM IST

रुड़की: मंगलौर थानाक्षेत्र के एक मस्ज़िद में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हुआ है. मंगलौर के पूर्व विधायक और बसपा नेता सरवत करीम अंसारी अपने साथियों के साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे. मस्जिद के इमान ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए नमाज पढ़ने से मना किया.

जिसके बाद पूर्व विधायक का पारा चढ़ गया और उन्होंने मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट की. पीड़ित इमाम की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व विधायक सरवत करीम अंसारी और उनके साथियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मस्जिद में नमाज को लेकर मारपीट

ये भी पढ़ें:आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग में हिमाचल से आगे निकला उत्तराखंड

3 मई तक चलने वाले लॉकडाउन के दौरान धार्मिक आयोजन और मंदिर, मस्जिदों, चर्च, गुरुद्वारों को बंद कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सरकार और मुस्लिम धर्मगुरु घरों पर ही नमाज पढ़ने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में पूर्व विधायक और बसपा नेता सरवत करीम अंसारी पर इन अपील का कोई असर होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details