रुड़कीःहरिद्वार के रुड़की में व्यापारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पेटीज की दुकान चलाने दो दुकानदार आपस में भिड़ गए. एक पक्ष ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष ने उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला किया. साथ ही तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस अब तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली पुलिस को डीएवी इंटर कॉलेज के पास पेटीज की दुकान चलाने वाले प्रमोद कुमार शर्मा ने तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पड़ोस में एक युवक पेटीज की दुकान चलाता है. बीती 12 अप्रैल को उसने उनकी दुकान पर आकर गाली गलौज की. साथ ही कहा कि तेरे वजह मेरी दुकान पर ग्राहक कम आ रहे हैं. यह बात कहते ही मामला गरमा गया.