उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में पटाखा जलाने को लेकर दो समुदायों में झड़प, जमकर हुआ पथराव

हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मामूली सी बात पर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये. इस विवाद के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. जिसको देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

हरिद्वार

By

Published : Oct 28, 2019, 6:54 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक मामूली सी बात को लेकर दो समुदाय के लोगों आपस में भिड़ गये. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया. जिसमें करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सबकी हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

घटना रात करीब 9 बजे की है. गांव में एक पटाखे की दुकान लगी हुई थी. जिसके पास कुछ युवक पटाखे जला रहे थे. तभी वहां दूसरे समुदाय के कुछ युवक पहुंच गये और दोनों में कहासुनी हो गई. बात मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट के बाद मौके पर दोनों समुदाय के लोग इकट्ठे हो गये. कुछ ही देर में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए.

दिवाली पर पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों पत्थरबाजी.

पढ़ें- पटाखों से धुआं-धुआं राजधानी, खतरनाक लेवल पर पहुंचा प्रदूषण

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. एक आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details