हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार में पारिवारिक बंटवारे की सुनवाई के लिए गए दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को न केवल परिसर में ही जमकर पीटा, बल्कि जान से मारने की भी धमकी दी. इस मामले में पीड़ित ने हरिद्वार कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
नगर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदित्य झा निवासी सब्जी मंडी मोती बाजार हरिद्वार ने शिकायत देकर बताया कि वह नगर निगम कार्यलय पर एसएनए के कार्यालय में अपने परिवारिक बंटवारे को लेकर होने वाली सुनवाई के संबंध में गया था. जहां सुनवाई में अक्सर उनकी माता ही जाया करती थी, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण इस बार वह अपनी मां के स्थान पर सुनवाई में चले गए. तभी वहां मौजूद दूसरे पक्ष के सुनील सेठ पाराशर, निकुंज पाराशर, अरुण पाराशर व पार्थ पाराशर ने उनके ऊपर हमला कर दिया.