उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, 6 लोग घायल

लक्सर में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने क्रॉस केस करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 5, 2023, 9:26 AM IST

लक्सर:लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रणसुरा गांव में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रणसुरा गांव निवासी वसीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका चाचा शमीम व चचेरा भाई शोएब गांव के अड्डे से सामान लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में पहले से घात लगाए खड़े गांव के ही जुनैद, फैयाज, एजाज व लियाकत ने उन्हें घेरकर गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी. उसके चाचा तथा चचेरा भाई अपनी जान बचाने के लिए अपने घर में घुस गए. आरोप है कि उक्त लोग लाठी-डंडे व धारदार हथियारों के साथ उसके चाचा के घर में घुस आए और उसके चाचा व चचेरे भाई पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पढ़ें-हल्द्वानी में मातम में बदली खुशियां, बड़े भाई की शादी से पहले छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत

वहीं दूसरी ओर दूसरे पक्ष के फैयाज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वसीम आदि उनसे रंजिश रखते हैं. आरोप है कि वह और उसका लड़का जुनैद अपने घर पर बैठे हुए थे. इसी बीच उक्त लोग एकत्रित होकर लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियारों के साथ उनके घर में घुस आए. गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया. जिस पर वह तथा उसका पुत्र जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बचाने आई उसकी मां संजीदा व अन्य महिलाओं के साथ भी हमलावरों द्वारा मारपीट की गई. जिस पर वे भी चोटिल हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है. वहीं लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details