लक्सर: शेरपुर बेला और मारा बेला गांव (Sherpur Bela and Mara Bela Village) के दो पक्षों में ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर मारपीट (Two parties fight over Gram Panchayat land) हो गया. इतना ही नहीं गेहूं बोने को लेकर शुरू हुए विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव भी किया गया. विवाद के बाद शेरपुर बेला गांव के लोग लक्सर तहसील पहुंचे. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान एक पक्ष ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव किया है. जिसकी सूचना मिलते ही हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) भी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम गोपाल राम बिनवाल (SDM Gopal Ram Binwal) ने बताया कि शेरपुर और माडा बेला पहले एक ही ग्राम पंचायत थी, लेकिन परिसीमन के बाद दोनों ग्राम पंचायतों को अलग कर दिया गया. विवाद की जड़ दोनों ग्राम पंचायतों की सीमा से सटी हुई गंगा नदी की 8 हेक्टेयर जमीन है. जिसके मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून से बेटियों को पिता से मिलवाने रुड़की पहुंची मां हुई लापता, लेटर देकर पुलिस के पास भेजा था