रुड़कीःगंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अम्बर तालाब मोहल्ले में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गई. जिसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. हालांकि, समय रहते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला शांत कराया. वहीं, मारपीट की घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक, अम्बर तालाब निवासी एक युवक हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहा था. रास्ते में एक दुकान के बाहर एक गाड़ी खड़ी थी. जिसे हटाने को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी. जिसमें युवक मामूली रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसने अपने परिजनों को मारपीट की घटना के बारे में जानकारी दी. कुछ ही देर बाद एक पक्ष के लोग भड़क गए और दूसरे युवक की दुकान पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.