रुड़की: घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, घर में मेहमानों का आना जाना लगा था. तभी अचानक कई लोग हाथों में लाठी-डंडा, सरिया लेकर घर में घुस आए और ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. घटना में चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में किया गया. घायलों के नाम सागर, राजपाल और सूरज बताये गए हैं.
बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी में मांगेराम के पुत्र कुलदीप की गुरुवार को शादी है. बुधवार को मंढा समारोह का आयोजन था. समारोह में तब विघ्न पड़ गया जब पड़ोसियों के साथ उनका झगड़ा हो गया. ग्रामीणों के अनुसार कुलदीप के बड़े भाई राजपाल ने पड़ोस के एक व्यक्ति को दस वर्ष पहले बेटी की शादी में कुछ पैसे उधार दिए थे. राजपाल ने जब अपने पैसे वापस मांगे, तब पड़ोसियों से कहासुनी हो गई.