उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के सामने दो पक्षों में हुई मारपीट, हॉस्पिटल के अंदर जमकर चले लात-घूसे - रुड़की में दो पक्षों में मारपीट

हरिद्वार जिले के रुड़की में मंगलवार शाम को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. लेकिन जब दोनों पक्ष नहीं मानें तो आखिरकार पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी.पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Roorkee
Roorkee

By

Published : Nov 17, 2021, 11:08 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 12:52 PM IST

रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के सामने ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब दोनों पक्ष नहीं मानें तो आखिरकार पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी. तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को ढंढेरा गांव में लड़की से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद दोनों पक्ष सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. यहां भी वे एक-दूसरे से बहस करते रहे. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनका मेडिकल कराने के लिए सिविल हॉस्पिटल रुड़की लेकर गई.

पुलिस के सामने दो पक्षों में हुई मारपीट

पढ़ें-लैंसडाउन में व्यापारी पर जानलेवा हमला, एक युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, दूसरा फरार

सिविल हॉस्पिटल में भी दोनों के बीच फिर से कहासुनी हो गई और दोनों आपस में भिड़ पड़े. हॉस्पिटल में पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए. आखिर में पुलिस ने यहां भी हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details