रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के सामने ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब दोनों पक्ष नहीं मानें तो आखिरकार पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी. तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को ढंढेरा गांव में लड़की से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद दोनों पक्ष सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. यहां भी वे एक-दूसरे से बहस करते रहे. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनका मेडिकल कराने के लिए सिविल हॉस्पिटल रुड़की लेकर गई.