लक्सर:खानपुर थाना क्षेत्र के करणपुर गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए सीएचसी लक्सर में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, करणपुर गांव में धीर सिंह और विकास का जमीन को लेकर काफी समय विवाद चल रहा है. शनिवार को धीर सिंह पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा था, तभी बीच रास्ते में विकास और धीर सिंह का किसी बात को लेकर विवाद हो गए और दोनों के बीच मारपीट भी हुई.
पढ़ें- प्रदेशभर में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
वहीं, सूचना मिलते ही धीर सिंह और विकास के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें एक पक्ष की बाला, विकास, धर्मेंद्र और सुनील और दूसरे पक्ष के धीर सिंह व अंजू घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी लक्सर में भर्ती कराया, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस बारे में लक्सर सीओ अविनाश वर्मा से बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दोनों के बीच शनिवार को झगड़ा हुआ था. मामले की जांच की जा रही है. घटना के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.