लक्सर: युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. खानपुर थाने में दोनों पक्षों ने तहरीर देकर एक-दूसरे पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मामला खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. युवती के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने कुछ दिन पहले उनकी बेटी की चुपके से फोटो खींची थी. इसके बाद उसने वो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जब ये बात युवती और उसके परिजनों को पता लगी तो उन्होंने युवक के परिजनों से इसकी शिकायत की.