उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवती की फोटो वायरल होने से हुआ विवाद, जमकर हुई मारपीट - लक्सर में मारपीट का मामला

इस मामले में दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ खानपुर थाने में तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Laksar news
खानपुर थाना.

By

Published : Apr 17, 2021, 7:31 PM IST

लक्सर: युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. खानपुर थाने में दोनों पक्षों ने तहरीर देकर एक-दूसरे पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मामला खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. युवती के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने कुछ दिन पहले उनकी बेटी की चुपके से फोटो खींची थी. इसके बाद उसने वो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जब ये बात युवती और उसके परिजनों को पता लगी तो उन्होंने युवक के परिजनों से इसकी शिकायत की.

पढ़ें-बीएसएनएल KYC अपडेट के नाम पर करते थे ठगी, अंतरराज्यीय गैंग के 3 सदस्य दिल्ली से धरे गए

आरोप है कि इस पर आरोपित उल्टा भड़क गए और उनके साथ मारपीट करते हुए उनके घर पर पथराव किया. युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष ने युवती के घरवालों पर मारपीट का आरोप लगाया है. खानपुर थानाध्यक्ष अभिनव शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details