लक्सरःहरिद्वार की लक्सर कोतवाली अंतर्गत भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के भोगपुर में खुदाई के दौरान दो पक्षों में आपस में झड़प हो गई. विवाद में दोनों पक्षों की तरफ जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
लक्सर कोतवाली अंतर्गत भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के भोगपुर में ऋषिपाल का जमीन आवंटित है. जमीन पर ऋषि पाल खुदाई कर रहे थे. इस दौरान दूसरा पक्ष वेदपाल निवासी धारीवाल अपने कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और अपनी जमीन बताते हुए मारपीट करने लगा. इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस झड़प में 4 लोग घायल हो गए. पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंच पुलिस को तहरीर दी.