रुड़की: कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देशभर को लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस लॉकडाउन के बीच रुड़की के पुहाना गांव में दो समुदायों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. पुलिस के अनुसार इन दोनों पक्षो से एक-एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है.
बता दें कि रुड़की के पुहाना गांव में आज दो समुदायों के लोगों में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों की ओर से एक-एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि पुलिस ने की है. इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.