उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन को लेकर दो भाई आपस में भिड़े, चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल, थाने पहुंचा मामला - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जमीन के विवाद को लेकर दो भाईयों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. एक भाई ने दूसरे भाई और भतीजे पर जानलेवा हमला किया है. पुलिस अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 7:26 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में शनिवार एक अप्रैल को परिवार के दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित पक्ष की तरफ से लक्सर कोतवाली में तहरीर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी खादर गांव का है. इस झगड़े में घायल फैजू पुत्र कालू पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में फैजू ने पुलिस को बताया कि बसेड़ी खादर गांव में पाव धोइ तालाब के पास उनकी दो बीघा जमीन है. जो उन पांच भाइयों के नाम है, लेकिन एक भाई किसी को भी जमीन में से हिस्सा नहीं दे रहा है.
पढ़ें-घटते व्यूवर्स के कारण देहरादून में यूट्यूबर ने दी जान! चैनल पर नहीं बढ़ रहे थे फॉलोअर्स

फैजू का कहना है कि शनिवार को वो अपने हिस्से में बुनियाद भरने के लिए गए थे, जिसके उसके बड़े भाई लीला पुत्र कालू ने विरोध किया. आरोप है कि पहले लीला ने फैजू के साथ गाली-गलौज की. फैजू ने जब इसका विरोध किया तो लीला ने उस पर हमला कर दिया, जिससे फैजू और उसके भतीजे के सिर पर गंभीर चोट आई है.

फैजू का आरोप है कि लीला ने उनकी जमीन देने से साफ इनकार कर दिया है. सभी भाइयों ने लीला पुत्र कालू खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी नीरज रावत ने बताया कि परिवार का जमीन को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें दोनों पक्षों को बुलाया जा रहा है और वार्ता की जाएगी. वार्ता उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details