उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रक चालक ने लगाया बैक गियर तो क्यों मची चीख-पुकार, पढ़िए ये समाचार

रुड़की के साउथ सिविल लाइन कॉलोनी निवासी कुछ युवक अपनी कार से भगवानपुर गए थे. देर रात वहां से लौटते हुए पुहाना टोल प्लाजा के पास एक चालक ट्रक को बैक कर रहा था. इस दौरान पीछे खड़ी कार से भिंड़त हो गई. इसके बाद वहां बवाल हो गया.

four injured in dispute
टोल प्लॉजा पर मची चीख-पुकार

By

Published : Nov 30, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 1:54 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना स्थित टोल प्लाजा पर देर रात कार और ट्रक के बीच भिंड़त हो गयी. घटना में कार सवार युवक और ट्रक चालक के बीच बहस शुरू हो गयी. मामला इतना बढ़ गया कि ट्रक चालक ने पास के ही गांव में फोन कर कुछ युवकों को बुलाकर कार सवार युवकों पर हमला कर दिया. घटना में कार सवार चारों युवक घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ट्रक चालक ने मामूली विवाद में युवकों को पिटवाया.

बता दें कि रुड़की के साउथ सिविल लाइन कॉलोनी निवासी कुछ युवक अपनी कार से किसी काम से भगवानपुर गए थे. देर रात वहां से लौटते हुए पुहाना टोल प्लाजा के पास एक ट्रक चालक अपना ट्रक बैक कर रहा था. इस दौरान पीछे खड़ी कार से भिंड़त हो गई. जिससे कार मामूली क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ा की ट्रक चालक ने पास के ही गांव से कुछ लोगों को बुला लिया.

ये भी पढ़ें :रुड़की में दुष्कर्म पीड़िता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

गांव से आए युवकों ने कार सवार युवकों पर हमला कर दिया. हमले में कार सवार चार युवक घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details