उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्षद के पति ने की सेक्टर मजिस्ट्रेट से हाथापाई, मुकदमा दर्ज

इस मामले में पुलिस ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पार्षद पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरिद्वार
हरिद्वार

By

Published : Apr 15, 2020, 8:24 AM IST

हरिद्वार: लॉकडाउन के दौरान वार्ड नंबर-18 में गरीब परिवारों को राशन बांटने गए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पार्षद के पति ने हाथापाई कर दी. पुलिस ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पार्षद पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर-18 में सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में प्रशासन की टीम गरीब परिवारों को राशन बांटने पहुंची थी. तभी स्थानीय बीजेपी पार्षद आशा सारस्वत के पति प्रीत कमल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बहस करने लगे. देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई. इस दौरान वहां भीड़ भी इकट्ठा हो गई.

पढ़ें-हरिद्वार में मिले कोरोना के 2 नये मरीज, संख्या बढ़कर हुई 37

सेक्टर मजिस्ट्रेट और पार्षद पति के बीच हुई हाथापाई का कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस मामले में सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि राशन बांटने के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट और पार्षद पति के बीच झगड़ा हो गया था. सेक्टर मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पार्षद पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details