उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में गाड़ी पार्किंग को लेकर यात्रियों से मारपीट, मायापुर चौकी पहुंचा मामला - haridwar Fight between Passengers and locals

दिल्ली से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे यात्रियों और स्थानीय लोगों में कार पार्किंग को लेकर जमकर मारपीट हुई. मामले में पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची, जहां उनसे पूछताछ जारी है. महिला यात्री का आरोप है कि उन्होंने जैसे ही गाड़ी खड़ी की तो इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उसके गले की सोने की चेन भी छीन ली.

fight-between-passengers-and-locals-over-car-parking-in-haridwar
यात्रियों की स्थानीयों ने की धुनाई

By

Published : Apr 17, 2022, 10:00 PM IST

हरिद्वार: वीकेंड होने के चलते हरिद्वार में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे रहे हैं. जिस कारण कई यात्री गंगा घाट किनारे कहीं भी अपनी गाड़ी पार्क कर दे रहे हैं. इसी बात को लेकर दिल्ली से आए यात्रियों और स्थानीय लोगों में मारपीट हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को चौकी लेकर आ गई. जहां दोनों पक्षों से ही पूछताछ जारी है.

पुलिस ने बताया कि ऋषिकुल गंगा घाट के पास झुग्गी वालों और दिल्ली से आए यात्रियों में मारपीट हो गई. वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह ने बताया कि यात्रियों ने अपनी गाड़ी एक घर के बाहर खड़ी कर दी और आपस में बात कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति उनके पास आकर थोड़ी दूरी पर खड़ा हो गया. यात्रियों को लगा कि यह व्यक्ति उनकी बातें सुन रहा है, जिससे गुस्साए एक यात्री ने उस आदमी को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद काफी संख्या में आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और दिल्ली से आए यात्रियों की जमकर धुनाई कर दी.

पार्किंग को लेकर यात्रियों से मारपीट

ये भी पढ़ें:खटीमा: वन विभाग ने सागौन से भरा पिकअप पकड़ा, तीन तस्कर फरार

इसी दौरान किसी ने मायापुर चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई है. जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, महिला यात्री ने बताया कि वे 5 लोग दिल्ली से हरिद्वार आए थे. उन्होंने जैसे ही गाड़ी खड़ी की तो इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. महिला का आरोप है कि इन लोगों ने छीना झपटी भी की और उसके गले की सोने की चेन भी छीन ली. पीड़ित यात्रियों कहना है कि एक घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर इन लोगों से मारपीट हुई है और इनकी गाड़ी की चाबी भी छीन ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details