रुड़की:विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर साबिर पाक में कथित खादिमों और ठेकेदार के गुर्गों के विवाद (Dispute between henchmen and khadims ) का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, अब यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Piran Kaliyar video goes viral ) हो रहा है. जिसमें पीआरडी जवान की मौजूदगी में ठेकेदार का गुर्गा और कथित खादिम दरगाह परिसर में एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. दरगाह साबिर पाक में आने वाले जायरीनों को आस्था का पाठ पढ़ाने वाले कथित खादिम व ठेकेदार के गुर्गे दरबार में खुलेआम बेअदबी कर रहे हैं.
वायरल हो रहा ये वीडियो नौचंदी जुमेरात का है, इस वीडियो को देखकर दरगाह में आस्था रखने वाले लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है. जिस दरबार में लोग प्यार, मोहब्बत, आस्था व अकीदत के साथ चादर और फूल पेश कर अपनी मन्नते मांगते हैं. वहीं, पर यह लोग अपने आप को सेवादार बताकर दरबार का माहौल बिगाड़ने पर तुले हुए हैं.