उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहली डोज लगाने की जिद पर अड़े थे कांग्रेसी कार्यकर्ता, निगम कर्मचारी ने जमकर धुना - पहली डोज लगाने की जिद पर अड़े थे कांग्रेसी कार्यकर्ता

रुड़की नगर निगम में निगम कर्मचारी और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. जानकारी के तहत निगम के वैक्सीनेशन सेंटर में कांग्रेस कार्यकर्ता वैक्सीन की पहली डोज लगाने की जिद कर रहे थे. जबकि कैंप में दूसरी डोज लगाई जा रही थी. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

roorkee
रुड़की

By

Published : Sep 8, 2021, 7:40 PM IST

रुड़कीः हरिद्वार जिले के रुड़की नगर निगम में निगम कर्मचारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. इसी दौरान मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया. निगम कर्मचारी ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

रुड़की नगर निगम में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर बुधवार को एक निगम कर्मचारी और कुछ कांग्रेसियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. दोनों पक्षों के तरफ से जमकर थप्पड़ और लात घूंसे चले.

वैक्सीनेशन सेंटर पर निगम कर्मचारी और कांग्रेसियों के बीच मारपीट

जानकारी के मुताबिक कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की पहली डोज लगाने की जिद कर रहे थे. लेकिन सेंटर में वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज लगाई जा रही थी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी. दोनों तरफ से जमकर थप्पड़ और लातें चलीं. इस दौरान मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराया. वहीं, कुछ लोगों ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया.

ये भी पढ़ेंः ज्योति को नौकरी का झांसा देकर बनाए थे शारीरिक संबंध, फिर जंगल ले जाकर की हत्या

वहीं, नगर निगम कर्मचारी अंकित का कहना है कि वैक्सीन कैंप में दूसरी डोज लगाई जा रही है. लेकिन मारपीट करने वाले पहली डोज लगाने की मांग कर रहे थे, जिसको लेकर उन्होंने मेरे साथ मारपीट की है. हालांकि वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे से साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. घटना के बाद नगर निगम कर्मचारी अंकित ने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details