उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में सगे भाइयों के बीच मारपीट, जेठ और देवर ने महिला को भी पीटा - brother in law beat up woman

हरिद्वार में दो सगे भाइयों के बीच मामूली विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया. मामले में बड़ा और छोटे भाई ने घर में घुसकर मझले भाई और उसकी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा. जिसमें महिला को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, पीड़िता ने जेठ और देवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

Fight between brothers in Haridwar
हरिद्वार में सगे भाइयों के बीच मारपीट

By

Published : May 14, 2022, 9:28 PM IST

हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि बड़े और छोटे भाई ने मिलकर मझले भाई के घर में घुसकर उसकी बीवी को बुरी तरह से पीट दिया. जिसमें महिला को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने कहा पीड़ित हसीना, निवासी गुर्जर बस्ती गैंडीखाता, ने पुलिस को शिकायत दी. जिसमें बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले जेठ असलम और देवर आरिफ आए दिन उनके साथ गाली-गलौच करते रहते हैं. हसीना का आरोप है की बीती रात पूर्व में हुई मामूली कहासुनी को लेकर असलम व आरिफ लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए. इस दौरान उन्होंने हसीना के ‌पति और उस पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार, प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मांगा इंसाफ

हसीना ने बताया की हमले में उसे काफी गंभीर चोट आई है. सुबह हसीना का पति उसे अस्पताल लेकर गया. जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया. इसके बाद हसीना ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details