रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में देहरादून दिल्ली हाईवे पर पुलिस और आर्मी के जवानों बीच पहले तो जमकर बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया. यह पूरा विवाद गाड़ी टकराने को लेकर शुरू हुआ था. वहीं, कुछ स्थानीय लोगों भी आर्मी जवानों के समर्थन में खड़े हो गए थे. ऐसे में करीब आधे 30 से 45 मिनट तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच सड़क पर जाम लगा रहा.
दरअसल, ये पूरा विवाद रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में देहरादून-दिल्ली हाईवे पर हुआ था. जानकारी के मुताबिक, सामान से भरा हुआ आर्मी का ट्रक दारोगा की गाड़ी से टकरा गया था. सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट का आरोप है कि वो कोर्ट से आ रहे थे, तभी पीछे से आ रहे आर्मी के ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनका कार का टायर भी फट गया, लेकिन टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर रुकने को तैयार नहीं था. वहीं, पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे आर्मी के ट्रक को रोक लिया.