ऋषिकेश/लक्सर:करवाचौथ के त्यौहार से एक दिन पहले बाजार में रौनक लौट आई है. सुहागिन महिलाएं बाजारों में जमकर खरीदारी कर रही हैं. महिलाओं के हाथों पर अलग-अलग डिजाइन की खूबसूरत मेहंदी भी लगाने का सिलसिला जारी है. मुख्य रूप से घाट रोड झंडा चौक मेन बाजार में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है.
महिलाओं का कहना है कि इस साल करवाचौथ के दिन व्रत रखने के दौरान आसानी से घाटों पर मां गंगा के दर्शन करने का सौभाग्य फिर से प्राप्त होगा. महिलाओं ने कहा कि व्रत के दिन पति की लंबी आयु के साथ-साथ देश में कोरोना संक्रमण के खत्म होने की प्रार्थना भी भगवान और मां गंगा से की जाएगी.
महिलाओं ने बताया कि इस वर्ष करवा चौथ के त्यौहार को लेकर उनमें काफी उत्साह है. जिन महिलाओं के लिए यह त्यौहार पहली बार आया है. उनमें विशेष रूप से करवा चौथ की तैयारियों को लेकर खासा आकर्षण देखा जा रहा है. महिलाएं चूड़ी, बिंदी, कंगन और श्रृंगार का सामान जमकर खरीद रही हैं. कपड़े की दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. बाजार में रौनक बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे हैं.