उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Factory Fire: हरिद्वार में रबड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चारों ओर फैला काले धुएं का गुबार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रबड़ फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है. आग इतनी भीषण थी कि आसमान में काले धुएं के गुबार के अलावा कुछ और नहीं दिखाई दे रहा था. आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुटीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 7:09 PM IST

हरिद्वार में रबड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग.

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में शनिवार शाम को अचानक रबड़ फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में आग पूरे प्लांट में फैल गई. रबड़ जलने के कारण आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही थी, जिस वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाना पड़ा.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्राथमिक तौर पर आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाना और अंदर यदि कोई व्यक्ति फंसा हुआ है तो उसे बाहर निकालना है.
पढ़ें-Bazpur Car Fire: नेशनल हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, युवकों ने मुश्किल से बचाई जान

जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में एपी रबड़ इंडस्ट्री नाम की फैक्ट्री है, जहां पर पुरानी टायर की कटिंग का काम किया जाता है. रोजाना की तरह शनिवार को भी फैक्ट्री में रबड़ कटिंग का काम चल रहा था. शाम करीब 5:15 बजे इकाई के अंदर लगे बिजली के बोर्ड में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जिस जगह पर आग लगी उसके नीचे काफी रबड़ के टायर रखे हुए थे, जिन्होंने देखते ही देखते आग पकड़ ली.

इससे पहले फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी आग को बुझाने का प्रयास करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग लगते ही फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाकर फैक्ट्री के बाहर आ गए.
पढ़ें-Kamlesh Dhawan Murder: लूट के इरादे से हुई थी हत्या, 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हत्यारे तक पहुंची पुलिस

कर्मचारियों ने फैक्ट्री में आग लगने की सूचना गैस प्लांट चौकी पुलिस और दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया. आग को बुझाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. फैक्ट्री में लगी आग का काला धुआं कई किलोमीटर दूर से साफ नजर आ रहा था.

क्या कहते हैं दमकल कर्मी: सीनियर फायर मैन ध्यान सिंह तोमर ने बताया कि शाम करीब 5:15 बजे उन्होंने फोन पर आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मायापुर फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर लेकर तत्काल वो मौके पर पहुंचे. इसके अलावा सिडकुल फायर स्टेशन से भी दो फायर टेंडर मौके पर बुलाए गए हैं. काफी हद तक आग को काबू कर लिया गया है. फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी. उन्होंने कहा कि फैक्टरी के पास फायर की एनओसी है. कुल 4 फायर टेंडर आग बुझाने के काम में लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details