हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार के आर्य नगर स्थित मोबाइल के एक बड़े शोरूम में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने जब तक आग बुझाई, तब तक सामान जलकर राख हो गया था. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
हरिद्वारः मोबाइल शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों के एसेसीरिज जलकर राख - हरिद्वार के मोबाइल शोरूम में आग
हरिद्वार में एक मोबाइल शोरूम में भीषण आग लग गई. आग से लाखों से मोबाइल व एसेसीरिज जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दमकल की दो गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के आर्य नगर इलाके में जगदंबा कम्युनिकेशन (Jagdamba Communication) नाम से मोबाइल का एक बड़ा शोरूम है. रोजाना की तरह शनिवार रात भी दुकान का मालिक अनुभव दुकान पर ताला लगा कर घर चला गया था. सुबह करीब 4 बजे उसके पास फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है. जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचे अनुभव ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों बमुश्किल आग पर काबू पाया.
लेकिन दुकान के बाहर लगे लोहे के जाल और शटर के कारण आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका. जब तक आग को बुझाया गया तब तक दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए कीमत के मोबाइल और एसेसरीज जलकर रोख हो चुके थे. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.