उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में चंडी देवी की पहाड़ी पर लगी भीषण आग, तेज हवा बनी मुसीबत - चंडी देवी की पहाड़ियों पर लगी भीषण आग

चंडी देवी की पहाड़ियों (Fire on the hills of Chandi Devi) पर आज अचानक आग लग गई. राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन (Rajaji Tiger Reserve Administration) की टीम मौके पर आग बुझाने पहुंची. मगर हवा तेज होने के कारण आग को नहीं बुझाया जा सका.

fierce-fire-broke-out-on-the-hills-of-chandi-devi
चंडी देवी की पहाड़ियों पर लगी भीषण आग

By

Published : Apr 18, 2022, 3:01 PM IST

हरिद्वार: जैसे-जैसे मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे अब जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. सोमवार दोपहर अचानक चंडी देवी की पहाड़ियों (Fire on the hills of Chandi Devi) पर आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से इसका धुआं साफ देखा जा सकता था. आग लगने के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन (Rajaji Tiger Reserve Administration) की टीम मौके पर पहुंची.

चंडी देवी पर्वतमाला ने सोमवार दोपहर उस समय सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जब वहां से धुआं उठता दिखाई देने लगा. देखते ही देखते हवा के साथ आग ने विकराल रूप धारण किया. धीरे-धीरे इस पर्वतमाला की कई अन्य चोटियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.

पढ़ें-जलालपुर हिंसा पर संतों का अल्टीमेटम, 'आरोपियों के घर नहीं चला बुलडोजर तो बुलाएंगे धर्म संसद'

आनन-फानन में राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया. हवा तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल चंडी देवी की पहाड़ियों पर आग बुझाने का काम चल रहा है. राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की टीम लगातार इस काम में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details