रुड़कीः बीती 23 मार्च से रमजान-उल-मुबारक का पाक महीना शुरू हो चुका है. रमजान में गिजा का काफी इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें फेनी (सेवई) काफी फेमस है. हालांकि, सेहरी के वक्त खाने के बाद अक्सर लोग दूध में भिगोकर ब्रेड, सेवइयां, खजला आदि का इस्तेमाल करते है. लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा हेल्दी फेनी मानी जाती है. जी हां, फेनी मैदा और आटे से बनने वाली वो गिजा है, जिसे लोग रमजान के महीने में सेहरी के वक्त दूध में भिगो कर मीठे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. हरिद्वार की फेनी तो काफी फेमस है, जिसके फायदे डॉक्टर भी गिनाते हैं.
बता दें कि एक साल में 12 महीने होते हैं. इन बारह महीनों में से एक महीना रमजान-उल-मुबारक का होता है. रमजान-उल-मुबारक के पाक महीने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली गिजा फेनी के नाम से जानी जाती है. खास बात ये है कि यह सिर्फ रमजान में ही बनाई जाती है. फेनी का कारोबार रुड़की में रमजान के महीने में सबसे ज्यादा होता है. यहां की बनाई गई फेनी रुड़की ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्र हरिद्वार, ज्वालापुर, भगवानपुर, मंगलौर के अलावा दूसरे अन्य राज्यों यानी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश जैसे प्रदेशों में भी सप्लाई की जा रही है. यहां रोजाना कई क्विंटल फेनी बनाई जाती है.
ये भी पढ़ेंःरमजान में रोजेदार इफ्तार के समय खजूर से क्यों करते हैं शुरुआत?