रुड़की: हरिद्वार के रुड़की स्थित इमली खेड़ा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एक महिला कर्मचारी ने विभाग की 2 महिला कर्मचारियों पर परेशान करने और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि विनोद देवी नाम की महिला ने उनसे पति की बीमारी के नाम पर 2 लाख रुपए उधार लिए थे. वापस मांगने पर अब वो आनाकानी कर रही है. पीड़ित महिला ने SSP और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोपित महिलाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल पवन कुमारी नाम की महिला इमली खेड़ा गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है, जो कि प्रीत विहार की रहने वाली हैं. पीड़िता का आरोप है कि इसी विभाग में तैनात ऊषा त्यागी और नारसन में तैनात विनोद देवी उन्हें मानिसक रूप से परेशान करती हैं. पीड़िता ने बताया कि 1 साल पहले विनोद देवी के पति की तबीयत खराब थी. तब उसने पति के इलाज के उनसे 2 लाख रुपए उधार लिए थे. बाद में उसके पति की मौत हो गई. विनोद देवी तभी से रुपए लौटाने में आनाकानी कर रही है. वहीं, अब रुपए मांगने पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है. इतना ही नहीं विनोद देवी ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी बदनाम करने का प्रयास किया है.