लक्सरः हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) संपन्न हो चुका है. अब परिणाम का इंतजार है. बीते रोज यानी मतदान के दिन जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी के देवर और समर्थकों ने मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा किया था. साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की थी. अब ड्यूटी पर तैनात सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल (Sultanpur outpost incharge Manoj Nautiyal) ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि रात करीब सवा नौ बजे वो सेक्टर मजिस्ट्रेट कविता पाठक के साथ लक्सर के नेहंदपुर सुठारी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने गए थे. उसी समय जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी दिलशाना का देवर फैजान अपने साथी ओमपाल, नीटू, आबिद समेत अन्य 15 लोगों के साथ मतदान केंद्र के बाहर आया और मतदान केंद्र के अंदर घुसने का प्रयास करने लगा.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में प्रत्याशी को पीटा, कपड़े फाड़े, आरोपी बोले- ये तो ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी है