उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पंचायत चुनावः महिला प्रत्याशी के देवर ने मतदान केंद्र पर किया हंगामा, मुकदमा दर्ज - ruckus at polling station in Haridwar

हरिद्वार पंचायत चुनाव के दौरान महिला प्रत्याशी के भाई ने जमकर हंगामा मचाया था. मामले में अब पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी दिलशाना का देवर बताया जा रहा है.

Haridwar Panchayat Election
हरिद्वार पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 27, 2022, 2:25 PM IST

लक्सरः हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) संपन्न हो चुका है. अब परिणाम का इंतजार है. बीते रोज यानी मतदान के दिन जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी के देवर और समर्थकों ने मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा किया था. साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की थी. अब ड्यूटी पर तैनात सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल (Sultanpur outpost incharge Manoj Nautiyal) ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि रात करीब सवा नौ बजे वो सेक्टर मजिस्ट्रेट कविता पाठक के साथ लक्सर के नेहंदपुर सुठारी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने गए थे. उसी समय जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी दिलशाना का देवर फैजान अपने साथी ओमपाल, नीटू, आबिद समेत अन्य 15 लोगों के साथ मतदान केंद्र के बाहर आया और मतदान केंद्र के अंदर घुसने का प्रयास करने लगा.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में प्रत्याशी को पीटा, कपड़े फाड़े, आरोपी बोले- ये तो ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी है

वहीं, समझाने का प्रयास करने पर सभी लोग ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने लगे. इतना ही नहीं प्रशासन पर फर्जी वोट डालने का आरोप (Haridwar fake voting) लगाकर हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ता देख उच्चाधिकारियों को फोन पर पूरे मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही जब पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ियों की हूटर की आवाज सुनकर हंगामा कर रहे लोग मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने फैजान और उसके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हरिद्वार में पंचायत चुनावःगौर हो कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं. राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी जारी है. बीते साल मार्च से जून के बीच पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था. अब पंचायत चुनाव की वोटिंग हो चुकी है. कल यानी 28 सितंबर को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ेंःइस एक जिले का पंचायत चुनाव तय करेगा लोकसभा की जमीन, BJP के लिए साख का सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details